उत्तराखंड में तीन बड़े हादसे चार की मौत, बदरीनाथ हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, ऋषिकेश में युवक डूबा

प्रदेश में आज बुधवार को तीन बड़े हादसे सामने आए। जिनमें चार लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला बदीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग जिले का है।


उत्तराखंड : प्रदेश में आज बुधवार को तीन बड़े हादसे सामने आए। जिनमें चार लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला बदीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग जिले का है। यहां शिव नंदी क्षेत्र के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में ऋषिकेश में दोस्तों के साथ नहा रहा एक युवक नदी में डूब गया। वहीं नैनीताल में पहाड़ी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।

700 मीटर गहरी खाई में गिरा कैंपर बीते मंगलवार देर रात आपदा कण्ट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि शिव नंदी के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। वाहन बोलेरो कैम्पर जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे। जो कि लगभग 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

दो की मौत एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक शव को बरामद किया और वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था। जिसे देर रात कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतको की पहचान दरपान सिंह उम्र 53 वर्ष और गंगा सिंह उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। पहाड़ से गिरकर युवक की मौत उधर नैनीताल- भीमताल के पास पहाड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जिसका शव एसडीआरएफ ने बरामद किया है। 

बताया गया कि पंकज बाला उम्र 32 वर्ष, निवासी गदरपुर उधमसिंहनगर पहाड़ी से नीचे संतुलन बिगड़ जाने की वजह से गिर गया था। नदी में डूबा युवक, शव बरामद ऋषिकेश में दोस्तों के साथ नहा रहा युवक नदी में डूब गया। बताया गया कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत ध्रुव घाट पर एक युवक अपने साथियों के साथ गंगा नदी में नहा रहा था, इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ने से वह पानी की तेज लहरों की चपेट में आकर नदी में डूब गया। एसडीआरफ ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए लगभग 15 से 20 फ़ीट की गहराई से युवक को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जि​सकी पहचान निखिल शाही उम्र 17 वर्ष, निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई।


Post a Comment

0 Comments