उत्तराखंड में खराब मौसम और मुश्किलों के बावजूद, इस बार चारधाम यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 28 जुलाई तक चारों धामों और हेमकुंड साहिब में 41,12,995 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।
उत्तराखंड में खराब मौसम और तमाम मुश्किलों के बावजूद चारधाम यात्रा ने इस बार पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मानसून के बावजूद यात्री बड़ी संख्या में चारधाम आ रहे हैं। 28 जुलाई तक चारों धामों और हेमकुंड साहिब में 41,12,995 तीर्थ यात्रियों ने पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित किया। आलम यह है कि प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ ही रही है और चारों धामों के लिए प्रतिदिन 2000 के लगभग रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
उत्तराखंड में प्रचलित चारधाम यात्रा के प्रति इस बार तीर्थयात्रियों में अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है तो वहीं यात्रा शुरू होने के साथ ही तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि भी दिखाई दी है। खराब मौसम, भूस्खलन और आपदा के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारो धामों और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
चारधाम यात्रा नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। प्रतिदिन 2000 से अधिक तीर्थयात्री ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकास नगर में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद तीर्थयात्रियों की आस्था नहीं डिगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड चारधाम और हेमकुंड साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या:-
उत्तराखंड चारधाम और हेमकुंड साहिब में 30 अप्रैल से 28 जुलाई तक 41 लाख 12 हजार 995 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
- बदरीनाथ धाम के 12 लाख 5 हजार 798 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं,
- केदारनाथ धाम में 14 लाख 39 हजार 966 श्रद्धालु माथा टेक चुके हैं.
- गंगोत्री धाम में 6 लाख 62 हजार 989 श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद ले चुके हैं.
- यमुनोत्री धाम में अब तक 5 लाख 80 हजार 433 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
- हेमकुंड साहिब में 2 लाख 23 हजार 809 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
0 Comments