केदारनाथ मंदिर के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एक मानव कंकाल मिला है. कंकाल के पास मिले बैग से मोबाइल और पहचान पत्र के आधार पर युवक की पहचान तेलंगाना निवासी नोमुला रोश्वन्थ के रूप में हुई.


उत्तराखण्ड:  केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कुछ स्थानीय युवक जब अपने खाली समय में घूमने निकले थे. तभी उन्हें केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में पत्थरों के बीच एक मानव कंकाल दिखाई दिया. 

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही केदारनाथ चौकी से पुलिस और यात्रा मैनेजमेंट फोर्स (YMF) की टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान कंकाल के पास एक बैग मिला, जिसमें मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र (आईडी) बरामद हुआ.

पुलिस और YMF टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर केदारनाथ लाया और पहचान पत्र की मदद से मृतक की पहचान की. केदारनाथ यात्रा के निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान नोमुला रोश्वन्थ के रूप में हुई है, जो कि तेलंगाना के जिला जगतियाल के राजेश्वरोपेट गांव का रहने वाला था. तेलंगाना पुलिस और परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि यह युवक 31 अगस्त 2024 से लापता था, और उसके परिजनों ने उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

परिजनों का कहना है कि आखिरी बार 30 अगस्त को उसका संपर्क हुआ था, जिसमें उसने खुद को उत्तराखंड में बताया था, जबकि वह घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था. बरामद कंकाल को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है. परिजनों और स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.