केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फ गिर गई है. बर्फबारी के बाद धाम में ठंड में भारी इजाफा हो गया है. देश-विदेश से धाम पहुंचे तीर्थ यात्री भी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के कारण आज हेलीकाप्टर सेवाएं भी दोपहर बाद उड़ान नहीं भर पाई.
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में गिरे बर्फ के फाहे: केदारनाथ धाम में मौसम खराब हो गया है. अक्टूबर महीने में ही केदारनाथ मंदिर में बर्फबारी होना शुरू हो गया है. धाम में इस सीजन की पहली बर्फ गिर गई है. हालांकि, कुछ दिन पहले केदारनाथ के पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी थी. वहीं, केदारनाथ पहुंचे भक्त भी आसमान से गिरते बर्फ के फाहों का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी के बाद केदारपुरी में काफी ठंड भी बढ़ गई है.
बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे भक्त: वहीं, यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं. बर्फबारी के बाद भी भक्त दर्शनों के लिए लाइन में खड़े नजर आए. साथ ही लाइन में ही बर्फबारी का आनंद भी लेते रहे. केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. बर्फबारी से बाबा केदार का धाम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 6 और 7 अक्टूबर को बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. दोहपर करीब 1:30 बजे से केदारनाथ की पहाड़ियों समेत केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने से यात्रियों ने जहां आनंद लिया तो वहीं बर्फबारी होने से एक बार फिर ठंड भी बढ़ने लगी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ गर्म कपड़े आदि जरूरी सामान अवश्य लेकर आएं.
केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए उमड़ रहा भक्तों का हुजूम: केदारनाथ धाम की अंतिम चरण की यात्रा ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ दी है. इन दिनों धाम पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा रोजाना 10 हजार पार हो रहा है. जबकि, अभी तक 16 लाख 45 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं,. बाबा के दर पर दर्शनों के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग रही हैं. हालांकि, भीड़ होने के बावजूद भी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन कर पा रहे हैं.
0 Comments