कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर प्रसार के बीच देश में कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद भी जगी है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुरूप कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का क़हर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। उत्तराखंड में जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुरूप कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर प्रसार के बीच देश में कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद भी जगी है। इसका सकारात्मक असर दून में भी देखने को मिल रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य कार्मिकों व अन्य फ्रंटलाइन स्टाफ का विवरण तैयार करने को कहा है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक, राजधानी के जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर सबसे पहले उसका लाभ स्वास्थ्य कार्मिकों व अन्य फ्रंटलाइन स्टाफ को दिया जाना है। लिहाजा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द सभी फ्रंटलाइन स्टाफ का विवरण जुटाकर उसे संबंधित पोर्टल पर अपडेट कर दें, जिससे वैक्सीन उपलब्ध होने पर उसके प्रयोग को लेकर किसी तरह का असमंजस न रहे।
बता दें, इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच और उपचार को लेकर हर तरह की जानकारी तत्काल पोर्टल पर उपलब्ध कराने को भी कहा है। उनका कहना है कि कि जो सरकारी या निजी अस्पताल और लैब रोजाना का डाटा दर्ज करने में कोताही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

0 Comments