उत्तराखंड : राजधानी में गोल्डन कार्ड केंद्रों पर व्यवस्था ध्वस्त, पढ़े पूरी ख़बर

राजधानी दून में गोल्डन कार्ड केंद्र बनाए तो कर्मचारियों की सहूलियत के लिए गए हैं, लेकिन यहां कर्मचारियों को सहूलियत के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


उत्तराखंड : देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। राजधानी दून में गोल्डन कार्ड केंद्र बनाए तो कर्मचारियों की सहूलियत के लिए गए हैं, लेकिन यहां कर्मचारियों को सहूलियत के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन केंद्रों पर व्यवस्था किस कदर ध्वस्त हो चुकी है, इसका उदाहरण है कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक पीछे बना गोल्डन कार्ड केंद्र। यहां कार्ड बनवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। केंद्र पर न तो देखरेख की कोई व्यवस्था है और न ही सहायता के लिए कोई कर्मचारी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, बता दें, राज्य सरकार के आदेश पर प्रदेश में राजकीय कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। देहरादून में कलक्ट्रेट परिसर में कार्ड बनाने का काम प्रिंट लाइन एजेंसी को मिला है। लेकिन, एजेंसी ने यहां कार्ड बनवाने आ रहे कर्मचारियों के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं की है। हाल यह है कि सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड बनवाने के लिए कई दफा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। महिला-पुरुषों के लिए अलग कतार की भी व्यवस्था नहीं है और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments