कोटद्वार के एक व्यक्ति ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पढ़ें पूरी जानकारी

कोटद्वार के आमसौड़ निवासी पूरन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पूरन सिंह ने सड़क किनारे पड़ा मिला फोन को लौटा कर ईमानदारी को जीवित रखा है। 


वर्तमान में जहां कोई किसी का भरोसा नहीं करता, जहां ईमानदारी की चमक फीकी पड़ती जा रही है और चोरी लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। वहीं गढ़वाल के लोगों में आज भी ईमानदारी जीवित है। कोटद्वार से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर आमसौड़ निवासी पूरन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पूरन सिंह ने सड़क किनारे पड़ा मिला फोन को लौटा कर ईमानदारी को जीवित रखा है। 

आमसौड़ निवासी पूरन सिंह आज दोपहर करीब 12 बजे लाल पुल के पास से गुजर रहे थे। लाल पुल से गुजरते हुए उनकी नजर एक मोबाइल फोन पर पड़ी। उन्होंने मोबाइल फोन को उठा कर अपने पास रख लिया और फोन के मालिक की ढूंढ में लग गए। बाद में पता चला कि उक्त फोन एक युवक का है जो आर्मी में कार्यरत है। पूरन सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल फोन को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन गौरव नाम के व्यक्ति का है जो आर्मी में है। जानकारी के मुताबिक गौरव कोटद्वार से पोखड़ा अपने भाई की शादी में जा रहा था और रास्ते में उसका मोबाइल फोन गिर गया था। आमसौड़ निवासी पूरन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मोबाइल फोन उसके मालिक तक पहुंचाया। पूरन सिंह की ईमानदारी को हम सलाम करते हैं और उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Post a Comment

0 Comments