उत्तराखंड : गोद ली नाबालिग किशोरी, फिर किशोरी से कर डाला निकाह, पढ़े पूरा मामला

देहरादून पटेलनगर क्षेत्र में एक मदरसा और स्कूल संचालक पर गोद ली गई किशोरी से निकाह का आरोप लगा है। 


उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर देहरादून क्षेत्र पटेलनगर से है बता दें, एक मदरसा और स्कूल संचालक पर गोद ली गई किशोरी से निकाह का आरोप लगा है। पटेलनगर पुलिस ने मदरसा संचालक और निकाह में शामिल रहे दस-बारह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, देहरादून के पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पटेलनगर स्थित डीडी प्राईम न्यूज राइजिंग स्टेट पोर्टल ने पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि पटेलनगर में मदरसा और स्कूल संचालक मुजिबर्र रहमान निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव जाखन के स्कूल में सत्रह वर्षीय किशोरी शिक्षा ग्रहण करती थी।

बता दें, करीब 6 महीने पहले मदर संचालक मुजिबर्र रहमान ने किशोरी के माता-पिता से बातचीत कर लड़की को गोद ले लिया। आरोप है कि एक मार्च को मुजिबर्र रहमान ने किशोरी से रात में निकाह कर लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने किशोरी के घर पहुंचकर माता-पिता से निकाहनामा में हस्ताक्षर कराए। शिकायतकर्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुजिबर्र रहमान और दस-बारह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments