पौड़ी : पुलिस ने लापता हुई बच्ची को बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा, पढ़े पूरा मामला

एक छोटी बच्ची का है जो घर से बाहर निकलकर कहीं दूर चली गई थी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया है। 


उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक और सराहनीय कार्य किया गया है। वैसे तो समय-समय पर उत्तराखंड पुलिस लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती है, हर बार उत्तराखंड पुलिस द्वारा बहादुरी के किस्से सुनने को मिलते हैं। ताजा मामला एक छोटी बच्ची का है जो घर से बाहर निकलकर कहीं दूर चली गई थी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

पौड़ी पुलिस ने खोयी हुयी बच्ची को किया सकुशल बरामद

बता दें की केदार मोहल्ला कमलेश्वर श्रीनगर पौड़ी में श्री मनीष नयाल व श्री पंकज निवासी-केदार मोहल्ला कमलेश्वर में एक बच्ची रोते हुए मिली जिसको महिला थाना श्रीनगर पर लाया गया। बच्ची को प्यार से चुप करा के उसके परिजनों के सम्बंध में पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कु0 मानवी उम्र लगभग 6 वर्ष बताया। उसके द्वारा बताया गया कि वो देहरादून से अपने नाना-नानी के घर चौरास आयी थी। 


जहां से वो अपनी मौसी श्रीमती रश्मि भट्ट पत्नी श्री सचिन भट्ट निवासी न्यू कमलेश्वर निकट सीतापुर अस्पताल के घर श्रीनगर चली गयी, और घर से बाहर निकलकर कही दूर चली गयी, जिसके बाद घर वापस नही जा पायी। बच्ची के घर व परिजनों का पता लगाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु बच्ची के परिजनों का पता नही लग पाया। 

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया व जन सम्पर्क करते हुए बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया गया। फिर फेसबुक पर बच्ची की मां की फेसबुक ID सर्च की गयी और बच्ची को ID दिखायी गयी तो उसने अपनी मां की प्रोफाईल फोटो पहचान ली।  

जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पता तस्दीक किया गया और सम्पर्क किया गया तो पता श्री दीपक थपलियाल निवासी-मोहकमपुर खुर्द देहरादून होना पाया गया। जिसको आज रविवार को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौपा गया।

Post a Comment

0 Comments