बड़ा हादसा टला : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पास ट्रक शिप्रा नदी में जा गिरा, दो घायल

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र के समीप ट्रक शिप्रा नदी में जा गिरा, जिसमें दो लोग घायल हो गया। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।


उत्तराखंड : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र के समीप ट्रक शिप्रा नदी में जा गिरा, जिसमें दो लोग घायल हो गया। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, इंदिरा नगर वार्ड नंबर एक, बनभूलपुरा, हल्द्वानी निवासी वाहन चालक इस्लाम ट्रक यूके 04 सीबी 5904 में खड़िया भर बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। चालक के साथ बागेश्वर निवासी हेल्पर कुंदन सिंह भी साथ था। वाहन चालक इस्लाम कैंची क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन खाई में पलटता हुआ उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के बीचोबीच में जा गिरा। 

जानकारी अनुसार, रविवार सुबह करीब चार बजे वाहन गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। चौकी पुलिस के हर्षवर्धन, शकर नेगी के साथ एसडीआरएफ के जवानों व स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को बमुश्किल बाहर निकाला। चालक व हेल्पर नदी के बीचो बीच जिंदगी व मौत के बीच झूलते रहे। जहा आपातकालीन 108 सेवा से दोनों घायलों को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया।

उधर भीमताल से विनायक की ओर जाने वाले सीसी मार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। देर रात हल्द्वानी से मुक्तेश्वर को रेता ले जा रही पिकअप यूके 04 सीए 3993 तकनीकी खराबी के चलते सीसी मार्ग में पलट गई। जिस स्थान पर वाहन पलटा ठीक उसके नीचे दो आवास हैं और उसके नीचे करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर भीमताल भवाली मुख्य मोटर मार्ग। हादसे में वाहन चालक बच निकला।

Post a Comment

0 Comments