बड़ी ख़बर : इस देश में कोरोना का नया स्‍ट्रेन 'बेकाबू', एक व्यक्ति मिला संक्रमित, भारत में आज आपात बैठक

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के बेकाबू होने के बाद दुनियाभर के देशों ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इस बीच भारत में इस नए खतरे से न‍िपटने के ल‍िए आपात बैठक होने जा रही है।


ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्‍ट्रेन) 'बेकाबू' हो गया है। लंदन की इस बेहद खराब हालत को देखते हुए यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा द‍िया है। कोरोना का यह नया स्‍ट्रेन न केवल ब्रिटेन बल्कि इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑ‍स्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैल गया है। इसी गंभीर खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने भी सोमवार को आपात बैठक बुलाई है।

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का यह नया स्‍ट्रेन पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। भारत सरकार को डर है कि अगर यह वायरस देश में आया तो बहुत तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया, 'ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चलते इस पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक होगी। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ रॉडरिको एच ऑफ्रिन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं जोकि जेएमजी के सदस्य हैं।'

इससे पहले ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहीं, ब्रिटेन ने भी रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। उधर, यूरोपीय संघ भी सोमवार को बैठक कर रहा है।

ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्‍य नहीं हैं कि यह वायरस ज्‍यादा घातक या वैक्‍सीन के खिलाफ अलग प्रतिक्रिया देगा लेकिन यह 70 फीसदी ज्‍यादा संक्रमण योग्‍य पाया गया है। नीदरलैंड और बेल्जियम ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है, जबकि जर्मनी उड़ानों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है ताकि इसका प्रकोप समूचे यूरोपीय महाद्वीप में नहीं फैले।

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए प्रकार के तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने क्रिसमस पर प्रस्तावित पांच दिन की विशेष छूट का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही लंदन समेत दक्षिण इंग्लैंड के बड़े इलाके में पाबंदिया बढ़ा दी हैं। जानसन ने शनिवार को बताया कि लंदन समेत कई शहरों को रविवार से टियर थ्री से टियर फोर में रखा जा रहा है। नए नियमों के अनुसार टियर फोर के निवासी क्रिसमस पर अपने घर के लोगों के अलावा किसी और से मेल-मुलाकात नहीं कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments