बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में इस ज़िले में जल्द बनेगा कोरोना वैक्सीन का मुख्य स्टोर

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शासन ने तैयारियां तेज कर दी है। वैक्सीन भंडारण के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कोरोना वैक्सीन का मुख्य स्टोर बनाया जाएगा। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शासन ने तैयारियां तेज कर दी है। वैक्सीन भंडारण के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कोरोना वैक्सीन का मुख्य स्टोर बनाया जाएगा। वैक्सीन के रखरखाव के लिए जल्द ही जिलेवार कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कूलर जैसे उपकरण स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन और स्टोरेज की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

नैनीताल जिले में विभाग की ओर से इसका खाका तैयार किया गया है। जिसके तहत बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन के भंडारण रखरखाव के लिए हल्द्वानी स्थित सीएमओ कैंप कार्यालय में तीन माह के लिए मुख्य स्टोर बनाया जाएगा। इसमें एक बड़ा वाकइन कूलर, दो डीप फ्रीजर, चार आइएलआर (आइसीई लाइंड रेफ्रीजरेटर) होगा। इसके बाद सप्लाई चेन मैनेजमेंट के तहत एक-एक माह के लिए जिले के सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में वैक्सीन का भंडारण होगा। इसके अलावा वितरण के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले कोल्ड बाक्सेज समेत अन्य जरूरी उपकरण भी जल्द ही जिले को मिल जाएंगे।

विभाग का कहना है कि वैक्सीन को एक से दूसरी जगह परिवहन करने के लिए एक और नई वैक्सीन वैन खरीदी जाएगी। एक वैन विभाग के पास पहले से ही है।

जिले में कोरोना वैक्सीन पहुंचते ही इसे सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया जाएगा। जिले में इसके लिए 9762 हेल्थ केयर वर्कर्स को चिह्नित किया गया है। इसके बाद सरकार की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमितों तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। सीएमओ डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि मुख्य वैक्सीन स्टोर हल्द्वानी में बनेगा। वैक्सीन के वितरण आदि कार्य के लिए एक और वैक्सीन वैन खरीदी जाएगी। सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स तक यह पहुंचाई जाएगी।a

Post a Comment

0 Comments