बड़ी ख़बर : गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़े ये ख़बर

वर्ष 2021 का स्वागत करने के लिए हजारों पर्यटक गोवा पहुंच चुके हैं। लेकिन उड़ानों पर रोक के कारण इस साल राज्य में विदेशी पर्यटकों की कमी महसूस की जाएगी। 

 


ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद कई हवाई उड़ानों पर कुछ समय के लिए पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग गोवा पहुंच चुके हैं। लेकिन अधिकारियों के अनुसार, इस बार गोवा में नए साल का जश्न फीका पड़ने के आसार हैं। 

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू दिशानिर्देशों और इंग्लैंड में वायरस के नए स्वरूप का पता लगने से इस साल गोवा में नववर्ष के जश्न और पार्टियों के फीका रहने के आसार हैं। भले ही वर्ष 2021 का स्वागत करने के लिए हजारों पर्यटक गोवा पहुंच चुके हैं। लेकिन उड़ानों पर रोक के कारण इस साल राज्य में विदेशी पर्यटकों की कमी महसूस की जाएगी। 

छुट्टियों के मौसम में गोवा में विदेशी यात्रियों की विशेष भीड़ होती है जो समुद्र तटों पर धूप स्नान करते नजर आते हैं। लेकिन यह वर्ष पिछले वर्षों से हटकर होगा क्योंकि विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानें अभी शुरू नहीं हुई हैं। इस बीच ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप मिलने के बाद कई देशों ने नए सिरे से उड़ानों पर रोक लगा दी है। होटल उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार, महामारी के बावजूद होटलों व ठहरने के अन्य स्थानों में पर्यटकों की संख्या संतोषजनक है।

Post a Comment

0 Comments