कोटद्वार : तूलिका काला बनी वायुसेना में पायलट, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैच लगाकर किया सेना में शामिल

जनपद पौड़ी गढ़वाल के भैड़ गांव ब्लॉक द्वारीखाल निवासी तूलिका काला ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की थी वायु सेना परीक्षा। तूलिका ने वायु सेना में बतौर पायलट शामिल होकर पुर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। 


कोटद्वार : गढ़वाल के बेटे ही नहीं बेटियां भी देशसेवा में अपना अहम योगदान दे रही हैं। अपनी प्रतिभा और मेहनत से कामयाबी का आसमान छू रही हैं। सफलता का शिखर छूती इन बेटियों में अब पौड़ी गढ़वाल की तूलिका काला भी शामिल हो गई हैं। वायुसेना में कमीशन हासिल करने वाली तूलिका काला पायलट के तौर पर सेना में सेवाएं देंगी।

बता दे, जनपद पौड़ी गढ़वाल के भैड़ गांव ब्लॉक द्वारीखाल निवासी तूलिका काला ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की थी वायु सेना परीक्षा। तूलिका ने वायु सेना में बतौर पायलट शामिल होकर पुर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। तूलिका काला 18 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैच लगाकर तूलिका को सेना में शामिल किया।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, तूलिका मूलरूप से भैड़ गांव (पट्टी लंगूर ) ब्लॉक द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल की निवासी है। वर्तमान में उनका परिवार कोटद्वार में रहता है। उनके पिता उमेश काला पैरा मिलिट्री फोर्स में व माता पार्वती काला भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार में कार्यरत हैं। तूलिका काला की प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल कोटद्वार में हुई। इसके बाद उन्होंने घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक किया। प्रथम प्रयास में ही तूलिका का चयन वायु सेना में हो गया। उन्होंने वायु सेना अकेडमी हैदराबाद व बंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त किया। गत 19 दिसंबर को उन्हें सेना में कमीशन प्राप्त हुआ। हमारी पूरी टीम की तरफ से तूलिका को ढेर सारी शुभकामनाएं।


Post a Comment

0 Comments