उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 1400 पार, मिले 584 नए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में शनिवार को 584 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 85853 हो गया है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है और न ही मौत का सिलसिला। शुक्रवार को प्रदेश में 580 नए संक्रमित मिले हैं। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 85853 हो गया है। 

वहीं, कोरोना संक्रमित नौ व्यक्तियों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार चला गया है। वहीं, आज 556 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े : गढ़वाल की बेटी बनी दिल्ली में जज, सामान्य वर्ग में हासिल की दूसरी रैंक

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में पांच, चमोली 14, चम्पावत में 18, देहरादून में 199, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 125, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 35, यूएस नगर में 40 जबकि उत्तरकाशी जिले में 33 मरीजों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।

कोरोना से 9 संक्रमित की मौत  

शनिवार को एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में दो, हिमालयन हास्पिटल में दो, वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून में दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक और नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती संक्रमित की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए चयनित किए गए 51 प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री प्राइवेट कार से पहुंचे दून अस्पताल

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अपनी प्राइवेट कार से दून अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा का तामझाम भी बेहद कम था। अस्पताल के सीएमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सीटी स्कैन, ईसीजी और ब्लड टेस्ट किए गए हैं। उनकी सभी जांच में सामान्य हैं।

तमाम राष्ट्रीय महत्व के संस्थान भी दून में हैं। इस लिहाज से सर्वाधिक आवाजाही दून में हो रही है और कोरोना की रफ्तार भी उसी गति से बढ़ रही है। लिहाजा, मौत का आंकड़ा भी यहीं सबसे अधिक है। दून में कोरोना संक्रमित 789 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद नैनीताल में 192, हरिद्वार में 145 व ऊधमसिंह नगर में 105 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड की एक शादी में फूटा कोरोना बम, दूल्हे समेत परिवार के 28 लोग संक्रमित, मचा हड़कंप

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित

प्रदेश के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इससे पहले CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना साझा की थी। CM ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है. कोई लक्षण भी नहीं हैं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर जांच करवाएं। 

यह भी पढ़े : 20 दिसंबर से होने वाली सेना भर्ती रैली के समय में किया बदलाव, पढ़े पूरी खबर

बताया जा रहा है कि बाद में उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। CM परिवार समेत सीएम आवास में आइसोलेट हो गए हैं। डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में वह आइसोलेशन में रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments