उत्तराखंड : 19 दिसंबर को देहरादून में पहली क्रॉस कंट्री बाईसाइकिल रैली, यहाँ करें पंजीकरण

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि क्रॉस कंट्री बाई साइकिल रैली के आयोजन माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रुचि और अधिक बढ़ेगी। 


उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए 19 दिसंबर को देहरादून में पहली क्रॉस कंट्री बाई साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। देहरादून में क्रॉस कंट्री बाई साइकिल रैली का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि क्रॉस कंट्री बाई साइकिल रैली के आयोजन माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रुचि और अधिक बढ़ेगी। प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार व पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है। उत्तराखंड बाई साइकिल हब के आदित्य सक्सेना ने बताया कि क्रॉस कंट्री बाई साइकिल रैली उत्तराखंड में पहली बार आयोजित की जा रही है। 

बता दें, इस प्रतियोगिता के लिए लोगों का अच्छा रुझान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें तकनीक सत्र और जंप ऑफ रोड होगा। बाई साइकिल रैली 18.5 किलोमीटर की होगी। आदित्य सक्सेना ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 18 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ म्यूज़ आर्ट कैफे से आईटी पार्क ऑफ रोड़, कैनाल रोड, राजपुर रोड़, इंदर बाबा मार्ग, ओल्ड मसूरी रोड़, ट्रेल होते हुए म्यूज़ आर्ट कैफे पर खत्म होगी। क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को दोनों वर्गों पुरूष व महिला में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः पांच हजार, दो हजार व एक हजार नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

साइकिल रैली में भाग लेने के लिए राइडर्स वेबसाईट https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScfSoPzTgB21_BSNjBZ6gqFjOVcvPv3mrQoUf0YlcAE18YvQg/viewform या 8126477116 पर पंजीकरण करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments