इंटरनेशनल : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों हुए पॉजिटिव

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण के शुरुआती लक्षण के बाद उनका टेस्ट कराया। मैक्रों सात दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण के शुरुआती लक्षण के बाद उनका टेस्ट कराया। मैक्रों सात दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। हालांकि वह अपना काम करते रहेंगे और सभी जरूरी बैठकों में ऑनलाइन शामिल होंगे। 

मैक्रों ने पिछले सप्ताह यूरोपियन संघ बैठक में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी। वहीं बुधवार को उन्होंने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने भी अपने आप को सात दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।

जर्मनी में वैक्सीन से पहले हालात बिगड़े

जर्मन सरकार और यहां का हेल्थ रेग्युलेटर 27 दिसंबर को वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं।  सबसे पहले यह केयर होम्स में रह रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी। इसके बाद बाकी लोगों का नंबर आएगा. जर्मनी बायोएनटेक और फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी देने जा रहा है। वैक्सीनेशन के पहले जर्मनी में हालात बिगड़ रहे हैं। इस वजह से दुकानें, स्कूल और तमाम गैर जरूरी संस्थान बंद कर दिए गए हैं। जर्मनी में 11 दिन से हर दिन औसतन 400 लोगों की मौत हो रही है।  जर्मनी के अलावा इटली और स्पेन में भी हालत बिगड़ते जा रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments