कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म के आरोप में असम पुलिस ने पूर्वोत्तर के एकमात्र लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष कुंडू को गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रीय : कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म के आरोप में असम पुलिस ने पूर्वोत्तर के एकमात्र लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष कुंडू को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन पर छात्राओं से दुष्कर्म का आरोप लगा था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में प्रिंसिपल आशुतोष कुंडू की पत्नी ने न केवल उनका साथ दिया बल्कि उनका खुलकर बचाव भी किया।
असम प्रशासनिक सेवा की अधिकारी उनकी पत्नी राज्य के शिक्षा विभाग में उपसचिव हैं। वह लंबी छुट्टी लेकर कहीं चली गई हैं। उनके खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। कभी राज्य के महालेखा कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रहे आशुतोष कुंडू ने दस साल पहले लॉ में पीएचडी करने के बाद असम के एकमात्र लॉ कॉलेज बीआरएम गवर्नमेंट में बतौर प्राध्यापक काम शुरू किया था।
कुंडू को प्रिंसिपल बनवाने में उनकी पत्नी का बड़ा हाथ था। उनके पूर्ववर्ती के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच समिति में वह स्वयं सदस्य थी। पति के सभी मामलों को दबाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
बेटी ने कोर्ट के सामने दर्ज कराया बयान
कुंडू की बेटी ने गुवाहाटी के मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। उसका चिकित्सीय परीक्षण भी हो चुका है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट नहीं लगाया है। बेटी ने अपने स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों को भेजे जिन ई-मेल और मैसेज में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र किया था, उन्हें भी पुलिस को सौंप दिया है।
पति जेल में, पत्नी फरार
मामले की जांच कर रही एसीपी रोजी तालुकदार ने बताया कि कुंडू को जेल भेज दिया गया है लेकिन उनकी पत्नी लंबी छुट्टी लेकर कहीं चली गई हैं। उनके खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

0 Comments