गढ़वाल : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर कैंपटी रोड की सैर पर निकले, चायवाला से की ख़ास बात

कैंपटी रोड स्थित रेस्टोरेंट संचालक इंद्रदत्त सेमवाल से अनुपम खेर ने पूछा कि कितने सालों से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। सेमवाल से कहा कि देवभूमि के लोग बेहद अच्छे है यहां सब अच्छा ही होता है।


मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों मसूरी में ठंड का लुत्फ़ उठा रहे है। बीते दिन आमिर खान अपने निजी काम से देहरादून आए तो वहीं मिथुर औऱ अनुपम खेर भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग को लेकर देहरादून पहुंचे। 

वहीं बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर होटल से निकल कर प्रशंसकों से मुलाकात की और बाद में कैंपटी रोड पर सैर करने निकले। कैंपटी रोड स्थित सेमवाल रेस्टोरेंट में कुछ देर के लिए रुके और संचालक इंद्रदत्त सेमवाल से बातचीत की और मसूरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कई अन्य प्रशंसकों से मुलाकात की।

जानकारी अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक इंद्रदत्त सेमवाल से अनुपम खेर ने पूछा कि कितने सालों से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। सेमवाल से कहा कि देवभूमि के लोग बेहद अच्छे है यहां सब अच्छा ही होता है। अनुपम खेर ने सेमवाल से बोर्ड पर लिखे श्लोगन कुछ हो जाये... के बारे में पूछा तो सेमवाल ने बताया कि कुछ हो जाये का मतलब खट्ठा-मीठा यानि बस जीवन में यही कुछ हो सकता है।

अनुपम खेर करीब 10 मिनट तक सेमवाल से बात करते रहे। इस बीच अनुपम खेर ने रेस्टोरेंट पर लगे बोर्ड पर आमलेट की स्पेलिंग ठीक करने को कहा। इसके बाद तम?म जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपने फैंस से साझा की। अनुपम खेर ने लिखा कि मसूरी के कैंपटी रोड स्थित सेमवाल रेस्टोरेंट पिछले तीस सालों से चल रहा है।

छोटी जगह है, लेकिन बहुत अच्छी है। साथ ही लिखा कि वास्तव में मेरी पुस्तक युवर बेस्ट डेय टुडे के दर्शन में विश्वास करता है। अनुपम खेर ने एक पर्यावरण मित्र जो स्कूटी पर झाड़ू बांधकर चला रहा था कि जानकारी भी साझा की है। लिखा कि इस घटना ने देसी हैरी पॉटर की याद दिला दी है। लिखा कि जुगाड़ में हम हिंदुस्तानियों का कोई सानी नहीं है । भाई साहब की सोच की जय हो। 


Post a Comment

0 Comments