उत्तराखंड : फेसबुक पर युवती ने एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

देहरादून निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक पर एक अंजान युवती से दोस्ती महंगी पड़ गई। युवती ने वीडियो कॉलिंग पर पहले तो व्यक्ति की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली।


उत्तराखंड : दून निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक पर एक अंजान युवती से दोस्ती महंगी पड़ गई। युवती ने वीडियो कॉलिंग पर पहले तो व्यक्ति की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीएमएस रोड निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि फेसबुक पर उनकी एक अंजान युवती से दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। फिर एक दिन आरोपित युवती ने वीडियो कॉल कर दबाव बनाकर व्यक्ति का अश्लील वीडियो बना दिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 

यही नहीं आरोप है कि युवती उसके बाद भी पीड़ि‍त से अक्सर पैसों की मांग करती रही। शिकायत प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट ने कोटक महिंद्रा बैंक से संपर्क कर आरोपित युवती का खाता फ्रीज करा दिया है। इसके साथ ही खाताधारक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments