हरिद्वार जिले से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दुःखद ख़बर ये है कि दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुई एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
उत्तराखंड : हरिद्वार जिले से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दुःखद ख़बर ये है कि दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुई एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रक की चपेट में आ गया था। उसके पास से मिले आइडी प्रूफ से उसकी पहचान झबरिन निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़,हरिद्वार जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में डम-डम चौक पर बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त जब मंगलौर थाना क्षेत्र के झबरिन निवासी अर्जुन कुमार(28 वर्ष) दिल्ली-हरिद्वार हाईवे से हरिद्वार की ओर जा रहा था। इस बीच अचानक पीछे से आ रही बस ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
बता दें, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम लग गया। इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, यातायात को सुचारू करवाया। युवक के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल, टक्कर मारने वाली बस की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि हादसे दस बजे के करीब रुड़की-मलकपुर चुंगी के नजदीक डमडम चौक पर हुआ।
0 Comments