कोटद्वार : सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन पहुंचे 10 युवक कोरोना पॉजिटिव

कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन वहां 10 कोरोना संक्रमित युवक पहुंच गए। जिसके बाद सेना भर्ती में आए दूसरे युवकों में  डर का माहौल पैदा हो गया।



कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन वहां 10 कोरोना संक्रमित युवक पहुंच गए। जिसके बाद सेना भर्ती में आए दूसरे युवकों में  डर का माहौल पैदा हो गया। लेकिन रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, सेना और स्वास्थ्य कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने हजारों युवकों को संक्रमित होने से बचा लिया।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित युवकों की पहचान कर उन्हें सेना भर्ती में आए युवकों की भीड़ से अलग कर आइसोलेट कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद सेना के अधिकारियों और युवकों ने चैन की सांस ली। 

सोमवार सुबह सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से कोटद्वार भर्ती होने के लिए पहुंचे दस युवओं के कोरोना संक्रमित होने की नाम सहित कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भेजी गई। युवकों के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही आर्मी और स्वास्थ्य विभाग तत्काल अलर्ट हो गए। 

उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर युवकों को भीड़ से अलग कर दिया। जिसके बाद सेना भर्ती में आए युवकों और सेना की अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 

Post a Comment

0 Comments