पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के गिवंई श्रोत स्थित नदी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई।
कोटद्वार : पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के गिवंई श्रोत स्थित नदी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची व शव की शिनाख्त करने में जुट गई। पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक, बीते मंगलवार को गिवाई स्रोत स्थित नदी में एनएच से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा कोटद्वार पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
शहर कोटद्वार कोतवाल नरेंद्र बिष्ट के अनुसार प्रथम दृश्यता युवक की मृत्यु का कारण एक्सीडेंट या पेर फिसलना बताई जा रही है। वंही मृतक के जेब से आईडी कार्ड मिला है जिसमे मंसूफ अहमद नाम लिखा हुआ है और पता भी दिल्ली का अंकित है। शिनाख्त के लिए स्थानीय मोलवियों और मुस्लिम समुदाय के लोगो से पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Comments