कोटद्वार में अतिक्रमण के दौरान झंडा चौक पास मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

कोटद्वार में अतिक्रमण के दौरान झंडा चौक पर मस्जिद के सामने बनी झगड़ सिंह की बिल्डिंग में कंकाल मिला। कंकाल के मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।


कोटद्वार के झंडा चौक पर नजूल भूमि और एनएच के फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर हटाने की नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच अतिक्रमण को खुद नहीं हटा रहे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बिल्डिंग में कुछ ऐसा मिला कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

कोटद्वार में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जारी है, इस दौरान एक बिल्डिंग में कुछ ऐसा मिला कि चारों तरफ हड़कंप मच गया। बता दें कि कोटद्वार में अतिक्रमण के दौरान झंडा चौक पर मस्जिद के सामने बनी झगड़ सिंह की बिल्डिंग में कंकाल मिला। कंकाल के मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा। वहीं कंकाल मिलने से चारों ओर सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी मुताबिक, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए झंडाचौक के पास एक तीन मंजिला पुराने भवन का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। भवन स्वामी की ओर से लगाए गए मजदूर जब पानी की टंकी तोड़ रहे थे, तो मलबे के साथ पहले कंकाल की खोपड़ी बाहर निकली। 


मलबा हटाने पर नर कंकाल के कई हिस्से बरामद हुए। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का। भवन दस साल से खाली पड़ा था। जर्जर हालत होने के कारण वहां कोई जा भी नहीं रहा था। मामले की जांच की जा रही है। 


बता दें, शुक्रवार को नगर आयुक्त पीएल शाह और एसडीएम योगेश मेहरा ने लालबत्ती चौक से लेकर मालवीय उद्यान और बेस अस्पताल तक सड़क पर हटाए जा रहे अतिक्रमण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने झंडाचौक पर दो भवनों के आगे अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलवा दी। 


Post a Comment

0 Comments