पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती।
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है। जहां विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने दूर संचार पर गांववासी की कुशलक्षेम ली।
बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी स्वास्थ्य परीक्षण कराने जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे। उनका रैंडम सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांववासी ने बताया कि मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। उन्होंने कुछ दिनों पहले संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराए जाने की अपील भी की।

0 Comments