उत्तराखंड : फेसबुक पर वायरल पहाड़ी टोपी चैलेंज, DGP समेत कई लोगों ने किया पूरा

डीजीपी अशोक कुमार ने काली पहाड़ी टोपी पहने एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है जिसे कई लाइक्स मिलने के साथ ही कई लोग अशोक कुमार की फोटो को शेयर कर चुके हैं।


उत्तराखंड :
आजकल सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के चैलेंज वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे चैलेंज को हर प्रकार के लोग पूरा करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बात करें चैलेंज कि तो सबसे पहले पुश अप चैलेंज आया था जिसे आम जनता से लेकर पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई मंत्री विधायकों ने पूरा किया। 

वहीं इसके बाद पहाड़ी नथ चैलेंज के साथ कपल चैलेंज आया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और पूरा करके सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। बात करें हाल फिलहाल की तो इन दिनों पहाड़ी टोपी चैलेंज फेसबुक पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पहाड़ी टोपी चैलेंज को अभी तक कई पहाड़ी लोग कर चुके हैं। इस चैलेंज को काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे भी उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई पहाड़ी जिलों के लोग इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। 

बता दें कि पहाड़ी टोपी चैलेंज को उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी पूरा किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने काली पहाड़ी टोपी पहने एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है जिसे कई लाइक्स मिलने के साथ ही कई लोग अशोक कुमार की फोटो को शेयर कर चुके हैं। बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार की यह फोटो उनके ऑफिस की है,  जिसमें उन्होंने काली पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। 

आपको बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार हाल ही में उत्तराखंड के डीजीपी बने हैं. अशोक कुमार का पैतृक गांव पानीपत में हैं जहां हाल ही में उनका परिवार गया था और गांव वालों ने खुशी जाहिर की थी। अशोक कुमार और उनका परिवार गांव में साधे अंदाज में नजर आया। गांव का पानी औऱ खाना उनको खूब भाया। ग्रामीण अपने माटी के बेटे को देख खुश हुए जो इतने बड़े पद पर है।

Post a Comment

0 Comments