कोटद्वार : ट्रेचिंग ग्राउंड के फुल होने पर तीसरे दिन भी लौटाए कचरे के वाहन, निकाली शवयात्रा

कोटद्वार नगर निगम कोटद्वार में स्टेडियम के बाहर कूड़ा डालना, आवारा पशुओं का बाजार में घूमना सहित विभिन्न मुद्दों पर नगर निगम की अर्थी यात्रा निकाली गई।


कोटद्वार : नगर निगम कोटद्वार में स्टेडियम के बाहर कूड़ा डालना, आवारा पशुओं का बाजार में घूमना सहित विभिन्न मुद्दों पर नगर निगम की अर्थी यात्रा निकाली गई। जिसका नगर निगम के बाहर अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि नगर निगम के बाहर संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा बीते 10 दिनों से धरना दे रहे हैं व बीते 4 दिनों से कुडे से भरी गाड़ियों को वापस लौटा रहे हैं।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में अतिक्रमण के दौरान झंडा चौक पास मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी मुताबिक, संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने बताया कि दस दिन बीतने के बाद भी नगर निगम के बाहर धरना देने के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई। चार दिन तक लगातार कूड़ा गाड़ियों को लौटाने के बाद भी नगर निगम ने ट्रेचिंग ग्राउंड में खुले में कूड़ा डालना बंद नहीं किया इसके विरोध में शुक्रवार को झूलापुल से लेकर मालगोदाम रोड, झंडाचौक, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ मार्ग, जीजीआईसी, तहसील परिसर से होते हुए नगर निगम के बाहर शव यात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। 

इस अवसर पर संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा, आशुतोष बोंठियाल, शुभम ,करन, हिमांशु शर्मा, अर्जुन शर्मा, शुभम भंडारी ,रोहित भंडारी, सलमान, फरमान, सूफी लोहड़ी, लक्ष्मण गौतम ,गौरव सहित बड़ी मात्रा में क्षेत्रीय लोग व स्टेडियम के बच्चे के मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments