PM मोदी आज शनिवार को उद्योग मंडल एसोचैम के फाउंडेशन वीक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय : PM नरेंद्र मोदी आज शनिवार को उद्योग मंडल एसोचैम के फाउंडेशन वीक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे। वे टाटा समूह की ओर से पीएम से यह अवॉर्ड प्राप्त करेंगे। PM कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर यह बात कही है।
जानकारी मुताबिक, PM मोदी अपने संबोधन में देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के रोडमैप के बारे में बता सकते हैं। एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने साल 1920 में की थी। इसके अंतर्गत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं। देश भर में इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से ज्यादा है।
एसोचैम का फाउंडेशन वीक 2020 15 दिसंबर से आयोजित हुआ था। आज इसका आखिरी दिन है। सप्ताह भर के इस कार्यक्रम में कई अलग-अलग विषयों को शामिल किया गया था, जिसमें देश के कई मंत्रियों, अधिकारियों और इंडस्ट्री लीडर्स ने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट को लेकर कुछ संकेत भी दिए। वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन से जुड़ी बातें साझा की।
The culmination of #ASSOCHAMFoundationWeek, with Prime Minister @narendramodi!
— ASSOCHAM #WearAMask (@ASSOCHAM4India) December 19, 2020
Join the ingenious leader today as we together pave the path for a self-reliant US $5 trillion economy.
Register now: https://t.co/8ur0kWdbIy pic.twitter.com/HMAlpYsu7t
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि भारत ने अभूतपूर्व कोविड-19 महामारी का पूरे साहस के साथ मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट ने सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है। हालांकि, इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का हमारा संकल्प अब भी पहले की तरह दृढ़ है। आपको बता दें कि एसोचैम का पूरा नाम एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया है। इसे भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल भी कहा जाता है।

0 Comments