विद्यालय शिक्षा सचिव व जनपद के प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जनपद में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा कोरोना महामारी के चलते देर से आयोजित होगी।
विद्यालय शिक्षा सचिव व जनपद के प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जनपद में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा कोरोनावायरस के चलते देर से आयोजित होगी, इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व छात्रों को शिक्षा में किसी तरह की ढील ना बरतने की नसीहत दी।
शुक्रवार को जिले के प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जीआईसी पौड़ी पहुंचकर ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी सचिव ने वर्चुअल कक्षाओं के संचालन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डायट द्वारा संचालित गतिविधियों व ऑनलाइन शिक्षा में सामने आ रही कमियों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जनपद पौड़ी में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बताया।
प्रभारी सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर ली गई है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष बोर्ड परीक्षा देर से आयोजित होगी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दूरदर्शन पर चलाए जा रहे पाठ्यक्रम आधारित कार्यक्रम ज्ञानदीप से जुड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने विद्यालय शिक्षा सचिव को मंडल में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।
0 Comments