रुड़की के नारसन मोहम्मदपुर झाल पर खड़े होकर बातचीत करते करते अचानक एक युवक और किशोरी ने एक साथ गंगनहर में छलांग लगा दी।
रुड़की के नारसन मोहम्मदपुर झाल पर खड़े होकर बातचीत करते करते अचानक एक युवक और किशोरी ने एक साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। बहन को डूबते देख पास में ही खड़ी किशोरी भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ी और लापता हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें बचाने के लिए कुछ युवकों ने भी नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और गोताखोरों को बुलाकर किशोरियों की तलाश में गंगनहर में अभियान चलाया गया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बीईजी और एसडीआरएफ से भी बोट मांग कर किशोरियों की तलाश जारी है। झाल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जिनकी फुटेज की जांच की जा रही है। बताया गया है कि दोनों बहने एक फैक्ट्री में काम करती थी। युवक और किशोरी ने बातें करते-करते गंगनहर में क्यों छलांग लगाई, युवक और किशोरी ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments