प्रदेश में वन दरोगा के 316 पदों पर भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा के सिलेबस में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आंशिक संशोधन किया है।
प्रदेश में वन दरोगा के 316 पदों पर भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा के सिलेबस में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आंशिक संशोधन किया है। इसके तहत पूरा सिलेबस भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी सूचना आयोग ने जारी कर दी है।
प्रदेश में चल रही वन दरोगा भर्ती की प्रक्रिया के तहत अभी इसकी लिखित परीक्षा होनी है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें कि 100 अंकों के कृषि एवं विज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके तहत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया है। आयोग के मुताबिक यह प्रश्न पत्र एनसीईआरटी की 9वीं और 10वीं की विज्ञान के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। भर्ती की बाकी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तक का अध्ययन करें। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
0 Comments