कोटद्वार : प्राइवेट क्लीनिक पर पहुंचकर पत्नी ने की पति और प्रेमिका की जमकर पिटाई, पढ़े पूरा मामला

कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक प्राइवेट डेंटल क्लीनिक पर पहुंची पत्नी ने एक महिला को अपने पति की प्रेमिका बताते हुए अपने पति और महिला की जमकर धुनाई कर डाली। 


कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक प्राइवेट डेंटल क्लीनिक में एक पति को एक महिला का उपचार कराना महंगा पड़ गया। क्लीनिक पर पहुंची पत्नी ने एक महिला को अपने पति की प्रेमिका बताते हुए अपने पति और महिला की जमकर धुनाई कर डाली। करीब आधा घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। 

देवी रोड पर स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार शाम को सभी लोग दांतो के डॉक्टर के पास पहुंचे थे। लोगों की भीड़ में एक महिला और एक व्यक्ति भी बैठे हुए थे। इतने में कुछ देर बाद गुस्से में एक महिला क्लीनिक पर पहुंची और पति के साथ महिला को बैठा देख आग बबूला हो गई। 

महिला ने दोनों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और क्लीनिक पर बैठी दूसरी महिला को पति की प्रेमिका बताते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर पत्नी ने पूरा गुस्सा अपने पति पर उतार दिया। उसने पति पर प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाने का आरोप लगाते हुए पति पर लात-घूसों की बौछार शुरू कर दी। पति ने भी आपा खोकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। क्लीनिक में हंगामे का माहौल हो गया। 

इस दौरान हंगामा बढ़ते देख वहां भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पति-पत्नी के बीच हंगामे को बढ़ते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चीता पुलिस के जवानों ने किसी प्रकार पति पत्नी को समझा-बुझाकर घर भेजा। बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला उनके संज्ञान में आया था। मौके पर चीता पुलिस को भेजकर मामला सुलझा लिया गया।

Post a Comment

0 Comments