दुःखद ख़बर : सेल्फी ने ली एक और जान, दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए युवक की डूबने से मौत

उत्तराखंड कर्णप्रयाग संगम के औली से सामने आया है जहां दिल्ली से औली घूमने आए है। उनमें से दो युवक और दो युवती औली से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे कि वो कर्णप्रयाग संगम में रुक गए और सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के लालच में जान चली गई। 


उत्तराखंड : जहां आजकल मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है और मोबाइल से अधिकांश लोग सुखद लाभ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में आए दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक हादसों के शिकार भी हो रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तराखंड कर्णप्रयाग संगम के औली से सामने आया है जहां दिल्ली से औली घूमने आए है। 

उनमें से दो युवक और दो युवती औली से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे कि वो कर्णप्रयाग संगम में रुक गए और सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के लालच में जान चली गई। बता दें, उसके साथ आए अन्य दोस्त भी इस हादसे से हैरान और मायूस है। 


प्राप्त जानकारी अनुसार, दो युवक और दो युवती औली से घूमकर दिल्ली लौट रहे थे कि वो कर्णप्रयाग संगम में रुक गए और सेल्फी लेने लगे। तभी सेल्फी लेेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और पानी की तेज धारा में बह गया। युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक की तलाश शुरु की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments