वरुण धवन और नीतू कपूर के बाद इस अभिनेत्री को हुआ कोरोना पॉजिटिव

जुग-जुग जियो फेम एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद, अब अभिनेत्री कृति सेनन भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 


मनोरंजन :
देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे से अधिक कोरोना का प्रकोप महराष्ट्र में देखने को मिला जो की अभी भी जारी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना संक्रमित पाई गईं है।इस खबर के आने के बाद से ही कृति के फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं।

बता दें की अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ गई थीं। एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कृति ने बताया था कि उनकी फिल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं।



सूत्रों के जानकारी अनुसार, हाल ही में जुग-जुग जियो फेम एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद, अब अभिनेत्री कृति सेनन भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह हाल ही में चंडीगढ़ से लौटी थीं, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी साझा की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उनकी फिल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं।

यह भी पढ़े : दुःखद ख़बर, टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से हुआ निधन

कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे भी शुमार है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू की जाएगी। उनकी पिछली फिल्म की बात करें तो वह पिछली बार आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं।


बता दें की कृति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2014 की फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ के साथ की थी। इसके बाद वह दिलवाले, बरेली की बर्फी, राब्ता, लुका छुप्पी, पानीपत और अन्य फिल्मों में नजर आईं।

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से हुआ निधन

बालीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार दिव्या पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही थी जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 34 साल की थीं। बॉलीवुड ने दिव्या के निधन पर गहरा खेद व्यक्त किया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, बता दें, टेलीविजन अभिनेत्री  दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। दिव्या भटनागर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और‘गुलाबो’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। 


Post a Comment

0 Comments