इस अभिनेत्री ने पहाड़ियों व कूड़े की फोटो शेयर की, दिया ये कैप्शन

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री कविता कौशिक ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक में पहाड़ियों का सुंदर दृश्य दिख रहा जबकि दूसरे में प्लास्टिक व कांच की बोतलें दिख रही हैं।


मनोरंजन : टीवी की जानी मानी अभिनेत्री कविता कौशिक ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक में पहाड़ियों का सुंदर दृश्य दिख रहा जबकि दूसरे में प्लास्टिक व कांच की बोतलें दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इन दो तस्वीरों में भारत और भारतीयों का वर्णन है।" एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "यह वास्तव में दुखद है...हमारे पास कचरा प्रबंधन नहीं है।"

कौन है ? अभिनेत्री कविता कौशिक

कविता ने टीवी के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें लोकप्रियता चंद्रमुखी चौटाला का किरदार धारावाहिक 'एफआईआर' में निभाकर ही मिली। धारावाहिक में उन्होंने एक पुलिस वाली का ही किरदार निभाया है। अपने इस ताजा मामले को भी गंभीरता से लेते हुए कविता ने उस आदमी की पूरी जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर एक तंज भी कस दिया कि सारा जोर औरतों पर ही चलता है क्या?

कविता इस समय टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का हिस्सा बनने के लिए चर्चाओं में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि कविता जल्द ही शो में एक प्रतियोगी बनकर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक शो के निर्माताओं की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।


Post a Comment

0 Comments