बड़ी ख़बर : कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची उत्तराखंड, आज से 2 दिन बाद होगा टीकाकरण शुरू

देश में लेकर प्रदेश तक Covid-19 वैक्सीन को चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। उत्तराखंड को मिलने वाली Covid-19 वैक्सीन की पहली खेप आज बुधवार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची।


उत्तराखंड : देश में लेकर प्रदेश तक Covid-19 वैक्सीन को चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। उत्तराखंड को मिलने वाली Covid-19 वैक्सीन की पहली खेप आज बुधवार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट से यह वैक्सीन जौलीग्रांट पहुंची।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बता दें उत्तराखंड में भी 16 जनवरी से Covid-19 वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस अभियान की शुरुआत के 6 माह के भीतर 3 लाख के करीब लोग का टीकाकरण होगा। इनमें स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है।


इसके बाद पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, होमगार्ड के जवान, राजस्व कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं। इस श्रेणी में राज्य में तकरीबन तीन लाख कर्मचारी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बार टीका लगने के तीन से चार सप्ताह के बीच दोबारा टीका लगाया जाएगा। इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। 

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने के लिए राज्य के अस्पतालों में तीन बार ड्राइ रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया गया। बीते मंगलवार को 309 स्थानों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। इसके अलावा 15 जनवरी को उन चयनित 41 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी, जहां 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत होनी है। 

Post a Comment

0 Comments