‘द फैमिली मैन’ सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अगले महीने मनोज वाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज फैमिली मैन का टीजर रिलीज हो गया है।
मनोरंजन : अगर अब तक की सबसे अच्छी हिंदी वेब सीरीज की बात की जाए तो उसमें मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली ‘द फैमिली मैन’ का भी नाम लिया जाएगा। बता दें, सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अगले महीने मनोज वाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज फैमिली मैन का टीजर रिलीज हो गया है।
जानकारी मुताबिक़, टीजर में दिखाया गया है कि मनोज वाजपेयी कहीं गायब हो गए हैं। उनकी यूनिट से लेकर फैमिली तक को उनकी तलाश है। करीब एक मिनट के टीजर में मुंबई के एरियल शॉट से शुरुआत होती है और बच्चों से लेकर उनके सहकर्मी तक उन्हें लेकर परेशान नजर आते हैं। वेब सीरीज में श्रीकांत नाम के कैरेक्टर को प्ले कर रहे मनोज वाजपेयी शायद किसी खुफिया मिशन में चुपचाप ही लगे हुए हैं और इस बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं है। टीजर को देखने से तो कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा सकता है।
आपको बता दें, टीजर में दिखाया गया है कि श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी की फैमिली लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है और वह सब लोगों से दूर गायब हो गए हैं। टीजर के लास्ट में मनोज बाजपेयी की झलक दिखाई जाती है जिससे पता चलता है कि फाइनली श्रीकांत एक बार फिर एक्शन में लौट चुका है।
‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन से तेलुगू एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। मनोज और सामंथा के अलावा सीरीज में श्रेया धनवंतरि, प्रियामणि और सनी हिंदुजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। दूसरे सीजन का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी 2021 को रिलीज की जाएगी।
Aa raha hoon bhai, on the way hoon 🏃🏽♂️
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
Trailer out on 19th Jan #TheFamilyManOnPrime@PrimeVideoIN @SrikantTFM @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @shreya_dhan13 @rajndk @Suparn @hinduja_sunny @DarshanKumaar @SharadK7 @vedantsinha411 pic.twitter.com/xLDEljbd8q
0 Comments