राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुआ चंदा अभियान, राष्ट्रपति ने दिए 5 लाख रुपये

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का चंदा दिया है इसी के साथ अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का चंदा दिया है इसी के साथ अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गिरी देव महाराज और विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार समेत कई बड़े नेता आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उनसे चंदे की राशि ली

राष्ट्रपति कोविंद ने चेक से राम मंदिर के लिए 5,01,000 रुपये की राशि डोनेशन के तौर पर दी है और इसी के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने का कार्यक्रम आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए पहला चंदा दिया है उन्होंने कहा, 'वह देश के प्रथम नागरिक हैं. इसलिए हम चाहते थे कि वह इस अभियान की शुरुआत करें,उन्होंने 5 लाख एक हजार रुपये का चंदा दिया है

बता दें कि राम मंदिर के लिए देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों में चंदा मांगा जाएगा इसमें बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जाएगा मंदिर निर्माण के लिए अगले करीब डेढ़ महीने तक चंदा मांगा जाएगा चंदा मांगने के लिए विश्व हिंदू परिषद के सदस्य काम करेंगे

Post a Comment

0 Comments