शादी में शामिल होने गांव आ रहे रिखणीखाल ब्लॉक के सुलमोड़ी गांव के व्यक्ति को दिल्ली-कोटद्वार रूट पर जहर खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया।
दिल्ली-कोटद्वार का रूट पर एक बार फिर से जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है। शादी में शामिल होने गांव आ रहे रिखणीखाल ब्लॉक के सुलमोड़ी गांव के व्यक्ति को जहर खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। व्यक्ति को चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर उसके पास से नगदी समेत करीब 50 हजार रूपये का सामान लूट लिया।
जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुए व्यक्ति बस में बेहोश पड़ा हुआ था। घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 16 घंटे के बाद होश में आए रिखणीखाल ब्लॉक के सुलमोड़ी गांव निवासी मनोज कुमार बछवाण उम्र 42 वर्ष ने बताया कि वह दिल्ली की एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है। 14 जनवरी को साले की शादी में शामिल होने के लिए वह आईएसबीटी से रोडवेज की डीलक्स बस में कोटद्वार के लिए रवाना हुआ। उसके साथ बैठे व्यक्ति ने उस से जान पहचान बनाई और उसे जबरन चाय पिला दी। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गया और जहर खुरानी गिरोह द्वारा उससे नगदी व सामान लूट लिया गया।
0 Comments