फेसबुक पर दो बच्चों की मां को दिल्ली के एक युवक से प्यार हो गया। प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि उसने अपने फेसबुक फ्रेंड को दिल्ली से काठगोदाम बुला लिया।
फेसबुक में की गई दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला। बता दें कि फेसबुक पर दो बच्चों की मां को दिल्ली के एक युवक से प्यार हो गया। प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि उसने अपने फेसबुक फ्रेंड को दिल्ली से काठगोदाम बुला लिया। इतना ही नहीं महिला ने उससे मिलने के लिए एक होटल का कमरा बुक करा लिया था। जैसे ही फेसबुक वाला दोस्त वहां पहुंचा, महिला भी होटल के कमरे में पहुंच गई। जब महिला होटल के कमरे में दाखिल हुई तो उसने सूट पहना हुआ था, लेकिन जब महिला का पति होटल पहुंचा तो महिला जींस- टॉप पहने उसके सामने खड़ी थी। यह सब देखकर महिला के पति ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली।
बता दें कि महिला ने काठगोदाम के एक होटल में कमरा बुक कराया और बताया कि उसका कोई रिश्तेदार आने वाला है। एक युवक दिल्ली से इस होटल में आया और पहले से बुक किए गए कमरे में ठहर गया। इसके बाद एक महिला सलवार सूट पहनकर उस कमरे में दाखिल हुई। इसके बाद महिला का पति भी होटल पहुंच गया। महिला ने दरवाजा खोला तो वह जींस और टॉप पहने हुई थी। महिला के पति ने मौके पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली वाला युवक बीच में आया तो उसकी भी धुलाई हो गई। होटल के दूसरे कमरों में रह रहे लोग भी बाहर निकले और माजरा समझने के बाद महिला के दोस्त की जमकर धुनाई कर डाली।
गोलापार की रहने वाली यह महिला पिछले कुछ दिनों से अपने फेसबुक फ्रेंड दिल्ली निवासी व्यक्ति के प्यार में पड़ गई थी। दोनों ने मिलने की ऐसी योजना बनाई कि पति व परिजनों को शक ना हो। महिला ने होटल बुक कराया और खुद भी चुपचाप उससे मिलने होटल पहुंच गई। महिला के पति को अपनी बीवी के इस प्रेमी के बारे में पहले से ही शक था और वह जानबूझकर अनजान बनकर उस पर नजर रखे हुए था। इस दौरान ही पत्नी का पीछा करते हुए वह होटल पहुंच गया और रंगे हाथों अपनी बीवी को उसके फेसबुक फ्रेंड के साथ दबोच लिया। महिला ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया और वह अपने ससुराल चली गई।
0 Comments