कोटद्वार : यूट्यूब पर छाया कोटद्वार निवासी सोमेश गौड़ का पहाड़ी गीत 'क्यों उत्तराखंड बनाया था'

कोटद्वार के कलालघाटी निवासी युवा गायक सोमेश गौड़ अपने खास गाने के लिए यूट्यूब चैनल अर्बन पहाड़ी पर छाए हुए हैं। सोमेश के गीत ' क्यों उत्तराखंड बनाया था' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।


कोटद्वार निवासी युवा गायक सोमेश गौड़ के नए गाने को यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है। सोमेश गौड़ अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, जिससे कि पहाड़ो में पलायन रोका जा सके। कोटद्वार के कलालघाटी निवासी युवा गायक सोमेश गौड़ अपने खास गाने के लिए यूट्यूब चैनल अर्बन पहाड़ी पर छाए हुए हैं। सोमेश के गीत ' क्यों उत्तराखंड बनाया था' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 20 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं।

यूट्यूब चैनल पर इस गीत में युवा गायक सोमेश ने बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण खाली होते पहाड़ों की पीड़ा को उठाते हुए उत्तराखंड में राज कर रहे नेताओं पर तंज कसा है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोमेश ने बताया कि कुछ महीने पूर्व वन दरोगा भर्ती के निरस्त होने के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत के बाद किसी ने उसकी आवाज नहीं उठाई। युवक की मौत सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गई। जिससे व्यथित होकर उन्होंने सरकारी सिस्टम के खिलाफ यह गाना बनाया। गीत को उन्होंने स्वयं लिखा और स्वर दिया है। उनके साथ देवजीत सरकार ने संगीत दिया है। जबकि निर्देशन सूरज वेदवाल ने किया है।


देखें वीडियो 

Post a Comment

0 Comments