तांडव विवाद : पूछताछ के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची UP पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम वेब सीरीज़ तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंची।


मनोरंजन : Amazon Prime Video के वेब सीरीज तांडव को सियासत जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम वेब सीरीज़ तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंची।

बता दें, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया समेत कलाकारों द्वारा अभिनीत वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में घमासान जारी है। देश के विभिन्न  इलाकों में एमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज 'तांडव' को बैन करने के साथ निर्देशक समेत अन्य कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग तेजी होती जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 

तांडव के निर्माता को गिरफ्तार करने के लिए दिया धरना

'तांडव' वेबसीरीज के निर्माता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (Former Union Minister Vijay Goel) ने जंतर मंतर पर धरना दिया। उन्होंने वेब सीरीज में परोसी जा रही हिंसा, अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पहले हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है और देश विरोधी बातें की जाती है।


क्या है विवाद की वजह

'तांडव' में सबसे ज्यादा जीशान अयूब के एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है जहां पर वे भगवान शिव बन कुछ एक्टिंग कर रहे हैं।  आरोप है कि अली अब्बास जफर की ये सीरीज गलत प्रोपेगैंडा फैला रही है, सिर्फ टुकड़े-टुकड़े गैंग की पैरवी कर रही है और जीशान अयूब को भगवान शिव बना गालियां दिलवा रही है। 


Post a Comment

0 Comments