7th Pay Commission : मोदी सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, पढ़े पूरी जानकारी

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) पर रोक लगा दी थी अब केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है



कोरोना काल में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) पर रोक लगा दी थी अब केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है बीते साल में कोरोना महामारी का बुरा असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला था।  केंद्र सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार लगातार पदोन्नति की प्रकिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है मंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को लेकर दायर की गई याचिकाओं के कारण इस प्रक्रिया में विलंब हो रहा है कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल का माहौल बेहतर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। 

भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ बैठक के दौरान, सरकार से महंगाई भत्ता जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशन उपभोक्ताओं को महंगाई भत्ता प्रदान करना चाहिए भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इमानदार एवं कर्मठ कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है प्रतिनिधिमंडल ने सेवा मामलों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। 

DA और DR बढ़ने की उम्मीद

केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नए साल के जनवरी महीने में ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले DA और DR में बढ़ोतरी की जा सकती है गौरतलब है कि बीते वर्ष में कोरोना महामारी के कारण अप्रैल, 2020 में DA पर रोक लगा दी गई थी केंद्र सरकार जल्द ही DA में 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत DA मिल रहा है, जल्द ही यह बढ़कर 21 प्रतिशत हो सकता है। 

Post a Comment

0 Comments