बड़ी ख़बर : देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली Serum Institute के दूसरे माले पर लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल गेट 1 पर भीषण आग लग गई है। 


राष्ट्रीय : देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute) ऑफ इंडिया के लिए बुरी ख़बर सामने आई है। महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल गेट 1 पर भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुणे के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग SII की पांचवी मंजिल पर लगी है। मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल गेट 1 के अंदर SEZ 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है। जिस जगह आग लगी है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एक निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र (Vaccine Manufacturing Unit) सुरक्षित हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की ये घटना मंजरी प्लांट में हुई और इससे वैक्सीन के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, अभी इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। घटना पर लगातार अपडेट आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments