शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा आवेदन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मई में परीक्षाएं और जून में रिजल्ट घोषित हो सकता है।
शिक्षा विभाग की ओर से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा आवेदन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षाएं कुछ देरी से होंगी। मई में परीक्षाएं और जून में रिजल्ट घोषित हो सकता है।
बता दें कि इस बार परीक्षाएं मई में होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। प्रदेश में विभिन्न जिलों की ओर से परीक्षा केंद्र घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बोर्ड के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फॉर्म भरवाए जा चुके हैं। बताया गया है कि इस बार कोरोना के चलते परीक्षाएं जहां देरी से होंगी वहीं परीक्षार्थियों की संख्या भी कुछ कम हुई है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सामान्य दिनों में मार्च प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती थी और मई में रिजल्ट घोषित होता था। लेकिन इस बार मई में परीक्षाएं होंगी और जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिलों की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षाएं कब से शुरू होंगी इस पर 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
0 Comments