उत्तराखंड : देहरादून में एक होटल की छत से गिरने से एमबीए के 25 वर्षीय छात्र की मौत, पढ़िए पूरा मामला

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल ब्लू स्पायर की छत से गिरने से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत हो गई।


देहरादून में होटल की छत से गिरने से एमबीए के छात्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल ब्लू स्पायर की छत से गिरने से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से  एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत हो गई। राजपुर पुलिस द्वारा छात्र किन परिस्थितियों में नीचे गिरा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को सूचित करके बुलाया गया है।

एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल ब्लू स्पायर में एक व्यक्ति की छत से गिरने पर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस तुरंत होटल में पहुंची। इस दौरान पाया कि एक युवक अचेत और लहूलुहान हालत में फर्श पर गिरा पड़ा है। युवक की पहचान सूर्यांश राणा 25 वर्षीय निवासी एन फील्ड लाइन निकट सेंट मैरी स्कूल विकासनगर के रूप में हुई। सूर्यांश अपने एक साथी के साथ देहरादून घूमने आया हुआ था। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूर्यांश ने शराब पी हई थी। नशे की हालत में होने कारण छत से नीचे होटल के फर्श पर गिर गया। दोनों युवक ग्राफिक एरा में एमबीए कर रहे हैं। सूर्यांश राणा को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाकर फोटोग्राफी, ब्लड सैंपल और फिंगर प्रिंट लिए गए। मृतक का शव कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है।

Post a Comment

0 Comments