उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, हरिद्वार जिले के दस केंद्रों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की तैयारी कर रहा है। इन सभी केंद्रों पर नकल की पुष्टि हुई थी।
दूसरी ओर हजारों युवाओं के लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार बढ़ता जा रहा है। 96 हजार के करीब युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, पुलिस की पहली जांच रिपोर्ट में 31 आरोपियों की पहचान हो चुकी है। शेष की पहचान तो नहीं हो पाई है, लेकिन नकल प्रभावित केंद्रों की पुष्टि जरूर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सिर्फ इन्हीं केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस की दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है। बीते माह हरिद्वार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल मामले की दूसरी रिपोर्ट आयोग को भेज दी थी। इसके बाद पुलिस ने सात नए आरोपियों की शिनाख्त का जिक्र किया था, लेकिन 18 आरोपियों की पहचान पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। वहीं, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस की दूसरी रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही परीक्षा की तारीख जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तारीख जारी करने के बाद सिर्फ सीमित परीक्षा कराई जाएगी और इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
0 Comments