प्रदेश में एम्स ऋषिकेश परिसर में 27 कौवे मृत मिलने से हड़कंप मच गया। एक कौवे के शव का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।
प्रदेश में एम्स ऋषिकेश परिसर में 27 कौवे मृत मिलने से हड़कंप मच गया। एक कौवे के शव का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। बाकी कौवों को दफना दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि संस्थान परिसर में संदिग्ध अवस्था में 27 कौवे मृत मिलने की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग और पशु चिकित्सकों ने मृत कौवों की वीडियोग्राफी करके उनका सैंपल लिया।
वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जो कौवे मृत मिले हैं, उनमें एक सैंपल भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बीट अधिकारी को बैराज और आसपास के क्षेत्रों में नजर रखने को कहा गया है। वहीं, 20 बीघा क्षेत्र में भी एक कौवा व कबूतर मृत मिला है। इस दौरान डोईवाला के बुल्लावाला और कुड़कावाला के बीच आठ कौवे मरे मिलने से वन विभाग और पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीपी तोमर ने कौवों की जाँच की। जांच के लिए सैंपल भरने के बाद कौवों के शवों को दफना दिया गया।
0 Comments