उत्तराखंड : टिंगरी बुग्याल को इको फ्रेंडली टूरिज्म का हब बनाने की तैयारी, जाने कहां है बुग्याल

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में टिंगरी बुग्याल और इसके आसपास के प्राकृतिक स्थलों को इको फ्रेंडली टूरिज्म का हब बनाने की तैयारी चल रही है।


केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में टिंगरी बुग्याल और इसके आसपास के प्राकृतिक स्थलों को इको फ्रेंडली टूरिज्म का हब बनाने की तैयारी चल रही है। ग्रामीणों के सहयोग से यहां प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। बुग्याल के संरक्षण के लिए इको डेवलपमेंट कमेटी गठित की जाएगी। 

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के मद्महेश्वर घाटी की ग्रामपंचायत बुरुवा से लगभग 10 किलोमीटर ऊपर मध्य हिमालय की तलहटी पर फैला हुआ है यह टिंगरी बुग्याल। यहां पहुंचने के लिए आपको बुरुवा गांव से लगभग 10 किलोमीटर का ट्रैक नापना पड़ता है। यहां से हिमालय की चौखंबा पर्वत श्रृंखला के साक्षात दर्शन होते हैं। इसके साथ ही घाटी क्षेत्र में फैले गांव का भव्य नजारा दिखाई देता है। प्रकृति की गोद में बसे इस क्षेत्र में दुर्लभ जड़ी- बूटियों के साथ ही कई पुष्प प्रजातियां भी पाई जाती है। टिंगरी बुग्याल से ही बिसुड़ी ताल और सोन बुग्याल भी पहुंचा जाता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग अब इस क्षेत्र को इको फ्रेंडली टूरिज्म का हब बनाने की कार्य योजना तैयार कर रहा है। मद्महेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भट्ट और बुरुवा की ग्राम प्रधान सरोज देवी का कहना है कि टिंगरी बुग्याल को इको फ्रेंडली टूरिज्म हब बनाने की योजना सराहनीय है। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 


नया वर्ष मनाने पहुंचे कई पर्यटक

इस बार नववर्ष मनाने के लिए बंगलुरु, पुणे, भीमताल और देहरादून समेत अन्य स्थानों से सैकड़ों पर्यटक टिंगरी बुग्याल पहुंचे थे। बंगलुरु से आए विवेक उनियाल और उदित पांडे ने बताया कि टिंगरी बुग्याल अपने में प्रकृति का अपार सौंदर्य समेटे हुए है। वहीं श्रीनगर के ललित मोहन और बीएस नेगी का कहना है कि टिंगरी बुग्याल गढ़वाल के सबसे बेहतर बुग्यालों में से एक है। यहां घूमने आए इन युवाओं ने बुरुवा गांव से टिंगरी बुग्याल के बीच कई जगहों पर मिले कूड़े- कचरे की सफाई भी की। टीम में शामिल ऑटोमेशन इंजीनियर नेहा पॉल का कहना है कि बुग्यालों और सघन वनों में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए आम लोगों व विभाग को मिलकर कार्य करना होगा।

Post a Comment

0 Comments