साहसिक खेलों पर आधारित टीवी रियलिटी शो '100 डेज इन हैवन' में जल्द ही 'उत्तराखंड सिंपली हैवन' भी नजर आएगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों में इसी अंदाज में उत्तराखंड का प्रचार करते दिखेंगे।
इस रियलिटी शो का 70 फीसदी हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया जाएगा। इसकी मेजबानी अमिताभ करेंगे। इसका प्रसारण न्यूज, एंटरटेनमेंट चैनल में होगा। इस शो की जिम्मेदारी फिल्म निर्माण कंपनी मेसर्स जंपिंग टोमैटो मार्केटिंग को दी गई है। हालांकि कंपनी 18 करोड़ रुपये मांग रही थी। बाद में 12.81 करोड़ रुपये पर सहमति बनी। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बोले, यह कार्यक्रम उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन मुहिम की तरह होगा। अमिताभ के शो के जरिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
मदन कौशिक ने बताया कि इस रियलिटी शो की प्रत्येक एपिसोड के आरंभ में 'पावर्ड बाय गर्वनमेंट आफ उत्तराखंड' प्रसारित किया जाएगा। 30 मिनट के एपिसोड में उत्तराखंड पर्यटन के 45 से 60 सेकंड के तीन से पांच बार विज्ञापन प्रसारित किए जाएंगे। शो के प्रचार और शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पर्यटन के लोगो, बैनर आदि का इस्तेमाल किया जाएगा। जी समूह के इस शो को तीन चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड पर्यटन की ब्रांडिंग होगी।
कोरोना की वजह से पर्यटन सेक्टर प्रभावित हुआ है। लेकिन, अब विभिन्न राज्यों ने पर्यटन पर फोकस करते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इन दिनों केरल और ओडिशा फिलहाल बढ़त बनाए हैं। उत्तराखंड में भी हर साल लाखों लोग आते हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था काफी हद तक तीर्थाटन-पर्यटन पर निर्भर है। सरकार का मानना है कि इस अभियान के जरिये पर्यटन विकास में सहयोग मिलेगा।

0 Comments